RBI NACH Rules: सैलरी, पेंशन और EMI के लिए नहीं करना होगा वर्किंग डे का इंतजार | 1 Aug New Banking Rules

2021-07-27 1

New Banking Rules 1 Aug: 1 अगस्त से बैंक से होने वाले आपके कई लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे..... RBI ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस यानी NACH.. सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है.... यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा....इसके अलावा छुट्टी वाले दिन आपके अकाउंट से किस्त भी कटेगी.... यानी 1 अगस्त से सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट जैसे जरूरी ट्रांजैक्शन के लिए अब हमें वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना होगा....